Saturday, 11 March 2017

     मुझ पर कोई रंग नहीं चढ़ सकता क्योंकि मुझ पर यीशु का रंग चढ़ गया है। उसने मुझे धार्मिकता का रंग, पावित्रता का रंग और आत्मिक फलों का रंग दिया है। इसीलिए मेरा दिल भी गा रहा है-
"तेरा ही रंग मैनु, चढ़या यीशु जी मेरे ते, होर कोई रंग न चढ़े,
मेरे ते होर कोई रंग न चढ़े।   
तेरा ही पल्ला मैं ता, फड़्या यीशु जी, मैनु होर कोई लड़ न दिसे, 
मैनु होर कोई लड़ न दिसे।"

No comments:

Post a Comment